Saturday, July 9, 2016

प्रिय हेतिका राघव के नाम दादू का एक पत्र

प्रिय हेतिका राघव
सदा खुश रहो 
एक पत्र तुम्हें
अपने दादू  की और से
तुम कितनी खुश नसीब  हो कि
बड़े दादा श्री पदम् सिंह राघव और बड़ी दादी श्रीमती सुदर्शन राघव
का
आशीर्वाद तुम्हारे सिर पर हमेशां बना रहेगा
बेटा तुम्हें स्वाभिमान एवं अभिमान होना चाहिये
कि
तुम्हें सन्नी जैसा पापा मिला और मनीषा जैसी मम्मा
कितना प्यार करतें हैं सब
तुम्हारी दादी ललिता राघव का प्रतिबिम्ब बनना
सब रास्ते अपने आप मंज़िल तक पहुंचा देंगे
और
पता  है

तुम्हे सबसे ज्यादा प्यार कौन करता है
वह है
तुम्हारी प्यारी सी भुआ नेहा राघव
भुआ  कितनी अच्छी है कि,
हर पल
 मैं
नेहा
और छुटकी अरे नहीं हेतिका
को
सन्नी और मनीषा से ज्यादा प्यार करता हूँ
भगवान तुम्हें और तुम्हारे मम्मी पापा और  भुआ
को
खुश स्वस्थ और सानन्द रखे
ढेर सारे प्यार के साथ
खुश रहो 
तुम्हारा 
दादू

No comments: